सीमांचल एक्सप्रेस से कस्टम विभाग ने एक करोड़ का हेरोईन जप्त किया है।
बिहार के अररिया में कस्टम विभाग को हेरोईन तस्करों के खिलाफ बड़ी कामयाबी
मिली है। कस्टम विभाग के अधिकारियों ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर
के 1 करोड़ रुपये की हेरोईन बरामद की है। अररिया में फारबिसगंज कस्टम की
टीम ने जोगबनी से आनंद विहार दिल्ली जा रही सीमांचल एक्सप्रेस में छापा
मारा। इस दौरान ट्रेन से टीम को 2 पौंड हेरोईन मिला। जब्त हेरोईन की कीमत
अंतरराष्ट्रीय बाजार में 1 करोड़ रूपये बतायी जा रही है। सीमांचल एक्सप्रेस
के जेनरल बॉगी से हेरोईन मिलने से ये अनुमान लगाया जा रहा है कि इसकी
डिलवरी कहीं और करनी थी । इस बरामदगी में किसी तस्कर की गिरफ्तारी नहीं हुई
है। अररिया का इलाका नेपाल से सटा है और इस इलाके में मादक पदार्थों की
तस्करी ट्रेन के जरिए होती ही रही है।
Read More- अररिया समाचार, अररिया बिहार, अररिया का नक्शा
Read More- अररिया समाचार, अररिया बिहार, अररिया का नक्शा