Monday, 24 April 2017

कस्टम विभाग ने एक करोड़ का हेरोईन किया जप्त

सीमांचल एक्सप्रेस से कस्टम विभाग ने एक करोड़ का हेरोईन जप्त किया है। बिहार के अररिया में कस्टम विभाग को हेरोईन तस्करों के खिलाफ बड़ी कामयाबी मिली है। कस्टम विभाग के अधिकारियों ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर के 1 करोड़ रुपये की हेरोईन बरामद की है। अररिया में फारबिसगंज कस्टम की टीम ने जोगबनी से आनंद विहार दिल्ली जा रही सीमांचल एक्सप्रेस में छापा मारा। इस दौरान ट्रेन से टीम को 2 पौंड हेरोईन मिला। जब्त हेरोईन की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 1 करोड़ रूपये बतायी जा रही है। सीमांचल एक्सप्रेस के जेनरल बॉगी से हेरोईन मिलने से ये अनुमान लगाया जा रहा है कि इसकी डिलवरी कहीं और करनी थी । इस बरामदगी में किसी तस्कर की गिरफ्तारी नहीं हुई है। अररिया का इलाका नेपाल से सटा है और इस इलाके में मादक पदार्थों की तस्करी ट्रेन के जरिए होती ही रही है।
Read Moreअररिया समाचार, अररिया बिहार, अररिया का नक्शा

Friday, 21 April 2017

नशे में धुत लड़की सहित तीन लड़कों को किया गिरफ्तार

अररिया: बिहार के अररिया जिले के भरगामा में पुलिस ने शराब के नशे में तीन लड़कों के साथ एक लड़की को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दो लीटर शराब भी बरामद किया है। फिलहाल पुलिस पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि सभी एक कार से कही से आ रहे थे। इसी दौरान पुलिस ने गिरफ्तार किया। सभी दिल्ली के बताएं जा रहे है। पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है।
Read More - अररिया समाचार, अररिया बिहार, अररिया का नक्शा

Sunday, 16 April 2017

अररिया में माले के दो नेताओं की हत्या, लोगों में आक्रोश

अररिया: बिहार के अररिया जिला में जहां रविवार को दो गुटों के बीच हुए हिंसक झड़प के बाद वहीं सोमवार को माले के दो नताओं के शव मिला। शव मिलने से इलाके में तनाव व्याप्त है। जिले के रहरिया बेलसारा गांव में रविवार को दो पक्षों में हिंसक भिड़ंत हुई थी।
Read More  - अररिया समाचार, अररिया बिहार , अररिया का नक्शा